Why everyone is going to Mad with IRCTC Share ??

Why everyone is going to Mad with IRCTC Share ??

इस आईपीओ ने जिस तरह की तेजी दिखाई है अभी तक उस तरह की तेजी पिछले 20 सालों में किसी भी आईपीओ ने नहीं दिखाई है, तो कुल मिलाकर के यह देखा जा रहा है कि इस आईपीओ ने 112 गुना ज्यादा ओवर सब्सक्राइब किया है| इससे पहले जो आईपीओ सब्सक्राइब हुआ था वह था डी मार्ट d-mart को इतना बड़ा सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था|






IRCTC यह कंपनी अब भारत की पहली ऐसी सरकारी कंपनी बन गई है जिसका शेयर खुलते ही 112 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ तो अब इस शेयर की तुलना डी मार्ट जैसी दिग्गज कंपनियों से होने लगी है जिन्होंने अपनी लिस्टिंग के दिन ही धुआंधार एंट्री मारी थी जिसको निवेशकों ने हाथों हाथ लिया था|
तो जैसा की आप सभी को पता है कि आज इसका शेयर एनएससी और बीएससी में खुलते ही करीब दोगुना हो गया ₹727 पर यह खुलता है और देखते ही देखते इसमें आग लग जाती है और इस आग की रफ्तार इतनी तेज होती है कि यह 740 का हाई बना देता है|
उसके बाद यह वापस लौटता है और इसमें थोड़ी बहुत बिकवाली आती है| कुल मिलाकर के आज इंट्राडे के खिलाड़ियों ने भी इसमें बहुत ही अच्छा पैसा कमाया होगा|
अब क्या जिन लोगों को आईआरसीटीसी का आईपीओ के जरिए शेयर नहीं मिले हैं तो क्या उनको अब यह माल खरीदना चाहिए अगर आप मुझसे पूछते हैं तो मैं आपसे यह बोलूंगी कि अभी आपको 3 से 4 दिन के बाद कम से कम इसमें तेज बिकवाली आती हुई नजर आएगी| आप इसका लेवल कम से कम ₹660 या इसी के आसपास रखिए और इसको लेकर के छोड़ दीजिए देखिएगा दो-तीन महीने इसका टारगेट ₹900 के ऊपर चला जाएगा आप फिर वहां से इसको बेच सकते हैं और मुनाफावसूली कर सकते हैं लेकिन मेरी एक सलाह यह है कि यह एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी है क्योंकि इस कंपनी का जो बिजनेस मॉडल है वह बहुत ही सॉलिड है| अगर किसी कंपनी का बिजनेस मॉडल बहुत ही सॉलिड है सॉलिड होने से मतलब उसका प्रोडक्ट अच्छा होना चाहिए और साथ ही साथ अगर उस प्रोडक्ट के साथ उस कंपनी का कोई और कॉम्पिटिटर नहीं है| तो यकीन मानिए यह कंपनी आपको मुनाफा कमा करके देगी ही देगी और यह कंपनी आपको समझ लीजिए सोने की अंडा देने वाली मुर्गी के समान होगी क्योंकि जैसे आपको एक उदाहरण की तरह समझाते हैं एक कंपनी के Pidilite इंडस्ट्रीज के बारे में आपने सुना ही होगा और अगर इस कंपनी के बारे में सुना है तो आप fevicol फेविकोल या feviquick फेविक्विक को जरूर आपने इस्तेमाल किया होगा और हर दिन इस्तेमाल करते हो क्या कभी आपने इन दो प्रोडक्ट के अलावा बाजार में किसी और कंपनी के प्रोडक्ट बिकते हुए देखे आपने या कभी आपने बोला है दुकानदार से कि मुझे लकड़ी चिपकाने वाला एक प्रोडक्ट चाहिए तो उसने आपको फेविकोल के अलावा कोई दूसरा प्रोडक्ट उठा कर दिया है डेफिनटली यकीन मानिए दिया होगा लेकिन आपका विश्वास हमेशा फेविकोल की तरफ ही रहा होगा भले ही उसमें ₹10 ज्यादा हो तो इस कंपनी ने पिछले 20 सालों में लोगों को जबरदस्त मुनाफा कमा कर दिया है और लोगों को मालामाल किया उसी तरह से यह कंपनी आईआरसीटीसी इसलिए लंबे समय के लिए अच्छी मानी जाती है क्योंकि इस कंपनी का कोई भी प्रतिस्पर्धा बाजार में नहीं दिख रहा है या कॉम्पिटिटर नहीं है|






ज़ेरोधा की सर्विस लेने के लिए यहाँ पर क्लिक करे !!

open a service with us ...join here


और यह कंपनी का बिजनेस सिर्फ ट्रेनों में खाना सप्लाई करना ही नहीं है इसके बहुत सारे बिजनेस है जैसे कि आपने रेलवे स्टेशन पर पानी की एटीएम देखे होंगे वह भी यही कंपनी लगाती है आपने पानी के जो बॉटल्स होते हैं रेल नीर के नाम से बिकते हैं वह भी यही कंपनी बिकवाती है , और यह कंपनी बजट बोले सस्ते होटल के बिजनेस में अपनी रफ्तार तेजी से पकड़ रही है और साथ ही साथ यह ट्रैवल और टूरिज्म के भी बिजनेस में अपनी इंट्री मार चुकी है |
आपने आईआरसीटीसी की वेबसाइट से जो टिकट बुक किए हैं वह इसी कंपनी के द्वारा बुक करवाए जाते हैं और आपको यकीन मानना पड़ेगा कि 1 दिन में यह कंपनी 30 करोड़ से भी ज्यादा की टिकट बुक करती है तो उसका एक बड़ा जो कमाई का जरिया है यह भी है तो कुल मिलाकर के हम यह पाते हैं और यह देखते हैं कि इस कंपनी का जो बिजनेस मॉडल है और बहुत ही बढ़िया है जबरदस्त है तो इसमें आप लंबे समय के लिए गेम खेल सकते हैं रिक्स ले सकते हैं और थोड़ा बहुत मुनाफा बीच-बीच में कमाकर निकल सकते हैं क्योंकि हो सकता है कि जो कंपनी अच्छा मुनाफा कमाती है वह आपको अच्छा डिविडेंड भी देगी तो आप डिविडेंड भी अच्छा आपको मिल सकता है||


अगर आप एक डिस्काउंट ब्रोकर की तलाश में है तो आप की तलाश यहीं पर पूरी जाती है आप इंडिया के सबसे जाने-माने स्टॉक ब्रोकर zerodha के साथ जुड़े आपको यहां पर जरोदा zerodha यूनिवर्सिटी की तरफ से 30,000 रुपए मूल्य का एक कोर्स मुफ्त में दिया जाएगा| अगर आप यहां पर अकाउंट खोलते हैं|





Signup and open a Zerodha trading and demat account online and start investing













Comments

Popular posts from this blog

Why India not join RECP??| trade deal is good or bad

Nobel Prize for Abhijeet Why??